No Widgets found in the Sidebar

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शुक्रवार को कोटद्वार में रहेंगे। वह यहां पार्टी प्रत्याशी अरविंद वर्मा के समर्थन में प्रचार करेंगे।

आप प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री देर शाम को कोटद्वार पहुंचे। लालबत्ती चौराहा स्थित एक होटल में रात्रि विश्राम के बाद वह सिद्धबली के दर्शन करेंगे।
इसके बाद पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे।आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कांग्रेस, भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने विकास के नाम पर छला है।
इधर, सितारगंज में अमरिया चौराहा से मुख्य चौराहा आदि क्षेत्रों में आप प्रत्याशी अजय जायसवाल के समर्थन में रोड शो किया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने रोजगार छीना है। किसानों को पांच साल परेशान किया है। राज्य में स्कूल खंडहर हो गए हैं। उन्होंने राज्य से पलायन पर चिंता जताते हुए आप के विकास के मॉडल के लिए आप के पक्ष में मतदान की अपील की।

By admin