No Widgets found in the Sidebar

नींद पूरी करना हम सभी के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ज्यादा जरूरी होता है जैसे हमारे लिए खाना खाना बहुत ज्यादा जरूरी होता है पानी पीना जरूरी होता है वैसे ही हमारे लिए नींद लेना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है ।

इंसान यदि नींद पूरी ना ले तो वह कई तरह की परेशानियों में घिर सकता है वह सिर्फ उसके स्वास्थ्य को ही नही उसके आर्थिक और निजी जीवन को भी बहुत ज्यादा प्रभावित करता है ।

नींद हर व्यक्ति को कम से कम 8 घंटे जरूर लेनी चाहिए ऐसा करना हमको मानसिक स्तर पर और शारीरक स्तर पर सुकून देता है साथ ही हमको सजग भी रखता है नींद की कमी हो जाने के कारण व्यक्ति को अल्जाइमर और दिमागी संतुलन खो जाने खतरा बना ही रहता है और कई लोग इसका शिकार हो भी चुके हैं ।

साल भर चलने वाले ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड  दिल्लीवासियों के सोने के पैटर्न के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है। नींद के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ‘वर्ल्ड स्लीप डे’ मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्लीप सॉल्यूशन कंपनी वेकफिट.को ने बेंगलुरू, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के निवासियों के बीच एक साल के लिए ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड आयोजन किया। लगभग 16,000 उत्तरदाताओं के साथ ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोरकार्ड 2019 में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। यह बताते हैं कि नींद की कमी भारत में एक देशव्यापी समस्या है।

 

By admin