No Widgets found in the Sidebar

कॉन्ट्रोवर्सिल शो ‘बिग बॉस’ से लोगों को जहां काफी मसाला मिलता है, आए दिन झगड़े और लड़ाइयां देखने को मिलती है। तो वहीं, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इस शो के हर सीजन में कई बेहद स्ट्रॉन्ग रिश्ते भी बने हैं।

इन्हीं में एक नाम शमिता शेट्टी  और राकेश बापट का भी है। जिनका प्यार ‘बिग बॉस ओटीटी’ के मंच पर शुरू हुआ और आज भी जारी है। शमिता अक्सर ‘बिग बॉस 15′ में भी राकेश को याद कर अपने प्यार का इजहार करती देखी जाती हैं।

बीते दिन शो में पंडित जनार्दन आएं, जिन्होंने सबके भविष्य को लेकर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए। इसी दौरान पंडित जी ने बताया कि शमिता की शादी  का अच्छा योग बन रहा है।

इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा,’मैं इस साल शादी करने जा रही हूं। मुझे अभी उस आदमी का नहीं पता है।’ ये सुनते ही निशांत, राकेश का नाम लेते हैं जिसपर शमिता तुरंत कहती हैं,’मैं उन्हें उतना नहीं जानती, सिर्फ शो पर ही साथ वक्त बिताया है।’

शमिता के डाउट पर निशांत भी कहते हैं कि वो राकेश को बहुत लंबे समय से जानते हैं। वो थोड़े टफ पर्सन हैं। जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि वो उनके साथ अलग हैं और अलग व्यवहार करते हैं।

By admin