No Widgets found in the Sidebar

क्या आपने सेक्स किट के बारे सुना है, अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि पहली बार सेक्स करने के पहले आपको अपना सेक्स किट जरूर तैयार कर लेना चाहिए। दरअसल, पहली बार सेक्स करने के पहले थोड़ी सी तैयारी जरूरी है। आपके पास वो किट होनी चाहिए। इस सेक्स किट में कंडोम से लेकर तौलिये तक हर वो चीज होती है जो सेक्स के दौरान या सेक्स के बाद आपके या आपके पार्टनर के काम आती है।

सेक्स किट

सेक्स किट के बिना कभी न करें सेक्स

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके सेक्स किट में कौन-कौन सी चीजें आती हैं-

सबसे पहली और सबसे जरूरी है कंडोम। पहली बार सेक्स करने के पहले आपको अपने पार्टनर का टेस्ट नहीं पता रहता है। इसीलिए आपके पास लैटेक्स और बिना लैटेक्स वाले, दोनों तरह के कंडोम होने चाहिए। दरअसल, कुछ  महिलाओं को लैटेक्स वाले कंडोम अच्छे नहीं लगते, तो कुछ को डॉटेड ज्यादा पसंद होते हैं। आपके पास अलग  अलग तरह के कंडोम रहेंगे तो आप अलग अलग तरह के अनुभव कर पाएंगे।

पहली बार सेक्स करने से पहले आपके पास मिंट होना भी जरूरी होता है क्योंकि उससे पहले आप अपने पार्टनर के इतने करीब कभी नहीं आये होते हो। अगर मिंट आपके पास होगी तो सांसों की ताजगी बनी रहेगी। यही मिंट ओरल सेक्स का मजा भी दोगुना कर देता है।

अब बात करते हैं ल्यूब्रीकेशन की। सेक्स के वक्त आसानी हो और आपकी पार्टनर को कम दर्द हो इसके लिए जरूरी है कि कोई न कोई ल्यूब्रीकेशन आपके पास तैयार रहे।

इसके अलावा आपके पास ब्लो जॉब स्प्रे होना भी जरूरी होता है। आपको दूकान पर यह आसानी से मिल जाएगा। आपको ब्लो जॉब देते वक्त हो सकता है आपकी पार्टनर का मुंह सूख रहा हो। ऐसे में वो आपसे तो कुछ नहीं कहेगी लेकिन अगर ये स्प्रे पास रहेगा तो उसे आसानी होगी। ये कई फ्लेवर में आता है औऱ इससे ओरल सेक्स का अनुभव अच्छा होता है।

आपके पास व्हाइप्स या तौलिया भी होना जरूरी है। क्योंकि सेक्स के तुरंत बाद बाथरूम भागना अच्छा नहीं लगता। बाकी आप खुद ही समझदार हैं।

By admin