No Widgets found in the Sidebar

सेक्स
– डॉ. एसके विश्‍वकर्मा (होम्‍योपैथिक विशेषज्ञ)

-आपके सवाल डॉक्‍टर के जवाब-

मैं बीस साल की युवती हूं। मेरे स्तन काफी बड़े हैं। मुझे घर और कॉलेज में बहुत शर्म महसूस होती है। मैंने नोट किया है कि जब मैं घर से बाहर निकलती हूं तो सभी उम्र के पुरुषों की निगाहें मेरे स्‍तनों पर जाकर अटक जाती हैं जिससे मुझे झेंप महसूस होती है। क्‍या किसी तरह की इन्‍हें छोटा किया जा सकता है या मैं कोई मरीज हूं। -विम्‍पी, लुधियाना

इस उम्र मैं लड़कियों में शारीरिक बदलाव के कारण ऐसा हो सकता है कि आपके स्तन बड़े लगते हों। अभी ज्यादा परेशान होने वाली बात नहीं है। शादी और बच्चे होने के बाद भी अगर आपको ऐसा महसूस हो तो आप अपने स्तनो से उसके अंदर भरे फैट को आपरेशन के जरिए निकलवा सकती हैं। आप यह मत सोचें के आप एक मरीज हैं।

tension

मैं 29 साल का हूं। जल्‍द ही मेरी शादी होने वाली है जिसके लिए मैं बहुत उत्‍साहित रहा करता था लेकिन अब मुझे चिंता हो रही है। दरअसल, पिछले कई सालों से मैं हस्‍तमैथुन का अभ्‍यस्‍त हो चुका हूं। मेरे यौनांग के चारो तरफ सफेद रंग के दाने पड़ गये हैं। मुझे आशंका है कि कहीं यह कोई रोग तो नही जो मुझसे उसे भी हो जाएगा। -विप्‍लव चौधरी, नई दिल्‍ली

आपकी बातों से लगता है कि आप बेहद संवेदनशील और चरित्रवान इंसान हैं जिसे होने वाली पत्‍नी की इतनी चिंता है। यह अच्‍छी बात है। आपकी परिस्थिति में बहुत से लोग हस्‍तमैथुन के आदी हो जाते हैं लेकिन इससे विवाहोपरांत सेक्‍स जीवन में कोई असर नहीं पड़ता। आपने सफेद रंग के दानों की बात की है तो यह संक्रमण हो सकता है। किसी चिकित्‍सक से परामर्श लें, ठीक हो जाएंगे। आप वैवाहिक जीवन के शुरूआत की पूरे उत्‍साह से तैयारी करें।

pain

लगभग तीन वर्षों से पीठ और गर्दन में काफी दर्द की शिकायत रहती है। हिलने-डुलने या उठने बैठने में काफी परेशानी होती है। डाक्टर स्पोंडलाइटिस बताते हैं कोई दवा बतायें जिससे हमेशा के लिए ठीक हो जाऊँ। – दीपेन्द्र सिंह, जलगांव

स्पोंडलाइटिस की बीमारी मे सावधानियाँ जरूरी है जैसे बहुत ज्यादा मुलायम गद्दे पर न सोएँ। नुकसानदेह हो सकता है। सिर्फ एक तकिया इस्तेमाल करें। यह मुलायम होना चाहिए ताकि गर्दन को पूरा आराम मिले। सीने के बल न सोयें डाक्टर द्वारा बताई गई एक्सरसाइज़ को नियमित करें। Lithium Carb 3x दो-दो गोली तीन बार Rhus Tox 30 दो दो गोली तीन बार तब तक लें जब तक आप पूरी तरह ठीक न हो जायें ।

marriage

हमारी शादी को दो साल हो गये हैं लेकिन अभी तक हमे कोई संतान प्राप्ति नहीं हुई है। जबकि हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध नियमित बनते हैं। हम कई डॉक्‍टरों को दिखा चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। मेरी बुआ पत्‍नी को एक तांत्रिक बाबा को दिखाने का दबाव बना रही हैं। समझ नहीं आ रहा क्‍या करूं। -नीलकांत, झांसी

अभी आपकी शादी के दो ही साल हुए हैं इसलिए इतना निराश होने की बात नहीं है। आपने अपनी उम्र नहीं बताई। कई बार अधिक उम्र में शादी करने से भी इस तरह की समस्‍या आती है। आप एक बार किसी होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक से सलाह लें। तंत्र साधना से बच्‍चे पैदा नहीं होते। आपके ही जिले के हर्रई में एक ढोंगी बाबा का पर्दाफाश हुआ है जो बच्‍चे पैदा कराने के नाम पर यौन शोषण किया करता था। इसलिए इनके जाल में कतई न फंसें। यदि समस्‍या गंभीर हुई तो भी बांझपन दूर करने के आईवीएफ, आईयूआई और टेस्ट ट़्यूब बेबी जैसे बहुत सारे साधन हैं जिससे आप दोनों माता-पिता बन सकते हैं।

Woman using an asthma inhaler

मैं एक दमा का मरीज हूं। हमेशा खांसने और सांस फूलने की शिकायत रहती है। मोटापा भी काफी ज्यादा है। अंग्रेजी दवाएं लेती हूं। दवाओं से यह केवल कंट्रोल रहता है। पूरी तरह ठीक होना चाहती हूं। मनीषा सिंह, रायबरेली

दमा की बीमारी के लिए होम्योपैथिक दवाइयों से ही इलाज संभव है। बीमारी का कारण मोटापा भी हो सकता है । अतिरिक्त बढ़ी हुई चर्बी की वजह से श्वांस नली या वायु मार्ग में दबाव की वजह से संकरापन आ जाता है । मोटापे को खुद पर हावी न होने दें। Spongia-30 दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें।

toilet

पेशाब में अक्सर जलन हुआ करती थी। बार-बार पेशाब भी जाना पड़ता था। पेशाब की जांच करवायी। जिसमें कुछ infection और पेशाब में ग्लूकोस की मौजूदगी पायी गयी। डाक्टरों की राय में शुगर का मरीज बन गया हूं। जांच के बाद काफी परेशान हूं। क्या मधुमेह रोग का कोई शर्तिया इलाज है ? -मानसिंह, चाईबासा

पेशाब में ग्लूकोस की मौजूदगी इस बात का शर्तिया प्रमाण नहीं है कि आपको निश्चित रूप से डायबिटीज़ है और न ग्लूकोस कि मौजूदगी से यह शत-प्रतिशत निश्चित होता है कि आपको डायबिटीज नहीं है। ब्लड टेस्ट कराएं औए खून में ग्लूकोस आता है तो आपको शुगर की बीमारी हो गई है।

piles

जब मैं शौच के लिए जाता हूं तनावपूर्ण दर्द, जलन, खुजली होती है । कभी-कभी रक्त आ जाता है। कब्ज की भी शिकायत रही है बार-बार पाखाने की हाजत होती है और पेट साफ नहीं होता। -शकील अहमद, नई दिल्‍ली

लक्षण के अनुसार आपको बवासीर की बीमारी है । खाना समय से लें । फल और सलाद का प्रयोग ज्यादा करें । खाने में तली व मैदे की चीजों का प्रयोग न करें Aesculus 30 दो-दो गोली तीन बार lanatia 200 सप्ताह में दो बार तीन महीने तक लें।

pregnancy

मेरी सास जल्‍दी से जल्‍दी दादी बनना चाहती हैं लेकिन मैं अभी तक गर्भवती नहीं हुई हूं। धीरे-धीरे उनका व्‍यवहार भी बदल रहा है। मेरे यौनांग से सफेद पानी निकलता है, कहीं मेरे गर्भवती न होने का यही कारण तो नहीं हैं। -विमलेश, पटना

आपकी दोनों समस्‍याएं अलग-अलग हैं। सफेद पानी का आना ल्यूकोरिया बीमारी कहलाती है। इससे गर्भवती होने में तो कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए लेकिन जल्‍दी इलाज न कराया तो संक्रमण बढ़ने का खतरा जरूर है। आप दोनों ही समस्‍याओं को विशेषज्ञ चिकित्‍सकों को दिखाएं। आप दुखी न हों, आपकी सास दादी बन सकती हैं। इसके कई उपचार मौजूद हैं।

sex

मैं पूरी तरह से सेक्स का मरीज बन गया हूं। निराश हो चुका हूं। क्या मेरी बीमारियों का किसी डॉक्‍टर के पास इलाज है। क्‍या मैं फिर से अपना सेक्‍स जीवन जी सकता हूं या मैं एक मरीज बन जाउंगा। – अनिल यादव, रांची

सेक्‍स संबंधी अधिकतर बीमारियां वास्‍तविक रूप में इतनी बड़ी नहीं होतीं जितनी हम उन्‍हें बना देते हैं। इसका कारण यह है कि हम इन बीमारियों का किसी अन्‍य से जिक्र तभी करते हैं जब यह सहन शक्ति से परे चली जाती हैं। सेक्‍स संबंधी बीमारियां भी वैसी ही हैं जैसी अन्‍य बीमारियां। सही समय पर सही इलाज किया जाए तो रोग का दूर होना निश्चित है। आप किसी होम्‍यापैथिक चिकित्‍सक से मिलकर खुलकर अपनी परेशानी बताएं। मरीज को समाधान जरूर निकलेगा।

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

By admin