No Widgets found in the Sidebar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता।

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेली। इन दोनों ही प्लेयर्स की वजह से भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए। यहां तक कि टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल .

क्योंकि एक समय टीम ने 39 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे और बाद में स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया था, जिसके बाद राहुल और जडेजा ने मिलकर मेजबान टीम को 61 गेंद रहते जीत दिलाई थी।

रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे जिससे ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा। सूर्यकुमार यादव 50 ओवर के प्रारूप में अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं जो चिंता का कारण बन सकता है।

By editor