No Widgets found in the Sidebar

राजस्व खुफिया निदेशालय  ने मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है।डीआरआई ने हाल के दिनों में टैक्स चोरी को लेकर तलाशी और छापेमारी तेज की है. इससे पहले चीन की एक अन्य कंपनी वीवो पर भी टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं.

ईडी की एक जांच में खुलासा हुआ है कि वीवो की भारतीय इकाई ने टैक्स देनदारी से बचने के लिए अपने टर्नओवर के आधे को भारत से बाहर भेजा है. ये रकम 62 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

इस छापेमारी के बाद डीआरई ने ओप्पो इंडिया की ओर से की गई 4389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का खुलासा किया गया है।जांच के मुताबिक इस रकम का अधिकांश हिस्सा चीन भेजा गया है.

ओप्पो, वीवो और वन प्लस स्मार्टफोन एक ही कंपनी अलग-अलग ब्रैंड के नाम से बनाती है. ये कंपनी है चीन की मल्टीनेशनल कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स. पिचछे दिनों ईडी ने वीवो के ऑफिस पर भी छापेमारी की थी. वीवो पर भी टैक्स चोरी का आरोप लगा था.अप्रैल में ही ईडी ने शाओमी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपये फ्रीज किए थे.

 

By admin