No Widgets found in the Sidebar

उत्तराखंड में कांग्रेस  पार्टी को बड़ा झटका लगा है.  उत्तराखंड कांग्रेस  के 3 बड़े नेताओं ने एक ही दिन में पार्टी का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी  का दामन थाम लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आप में शामिल हुए।

राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, कमलेश रमन और कुलदीप चौधरी ने  कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की।

इस दौरान पार्टी के अंदरूनी हालात पर चिंता प्रकट की गई। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव हरीश रावत इससे दूर रहे।जान लें कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी और प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

 

By admin