No Widgets found in the Sidebar

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 4482 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1625 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।नैनीताल जिले में चार, हरिद्वार में दो, देहरादून, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद अब एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। मंगलवार को 4482 नए मरीज आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 620 हो गया है।

जहां 8664 मरीज इलाज करा रहे हैं।  किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। चार मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 88902 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *