No Widgets found in the Sidebar

 44वें चेस ओलंपियाड में पहली बार चार भारतीय टीमें शिरकत करेंगी.  खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय दल उतरेगा। दो टीमें ओपन वर्ग में और दो टीमें महिला वर्ग में खेलेंगी।

विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारतीय दल के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। 28 जुलाई से 10 अगस्त को चेन्नई में होने वाले ओलंपियाड के ओपन वर्ग की मुख्य टीम में 2020 ओलंपियाड का स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, के शशिकिरन के अलावा 19 साल के अर्जुन एरिगेसी और एसएल नारायणन होंगे।

आनंद ने कहा कि इन दिनों वह बहुत कम इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। कई ओलंपियाड खेलने के बाद उन्हें लगा कि अब यहां युवाओं को खेलने का मौका देना चाहिए। देश में इस वक्त निहाल, प्रगनाननंदा, गुकेश और अर्जुन जैसे कुछ और प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी हैं।

भारतीय शतंरज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा कि टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है।  अपने घर में भारतीय टीम के लिए यह ओलंपियाड ऐतिहासिक होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *