No Widgets found in the Sidebar

सुजैन खान को अर्सलान गोनी की याद सता रही है। यह बात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखकर पूरी दुनिया को बता दी है। साथ ही बैकग्राउंड में गाना भी काफी जबरदस्त बज रहा है।

 इसमें उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड रितिक रोशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तारीफ की थी। अब गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि सुजैन और रितिक धीरे-धीरे अपने नए पार्टनर्स को लेकर ओपन हो रहे हैं।

सुजैन ने जो तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है, इसमें वह डेनिम स्कर्ट पहने हैं। यह उनकी मिरर सेल्फी है। उन्होंने अर्सलान गोनी को टैग करके लिखा है, मिस यू। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, जिदन ता तेरा मुख वेख्या… जान तेनू निकड़े आशिक तेरे दी।

बीते कुछ वक्त से सुजैन खान और अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के रिलेशनशिप के चर्चे हैं। दोनों को कई बार साथ पार्टी करते भी देखा गया है। सुजैन के कोविड पोस्ट पर अर्सलान के कमेंट ने भी लोगों का ध्यान खींचा था।  सबा के साथ दो बार डिनर डेट पर देखा जा चुका है। हाल ही में सबा उनकी फैमिली के साथ भी थीं।

By admin