No Widgets found in the Sidebar

यूपी के अलीगढ़  के कवारसी इलाके  से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रजा मगर में मंगलवार को सात साल के एक बच्चे को उसकी सौतेली मां  ने गर्म लोहे की प्रेस से जला दिया. पीड़ित के पिता मोहम्मद जाहिद के मुताबिक, उसके बेटे को उसकी पत्नी तबस्सुम ने उस वक्त जला दिया.

मोहम्मद जाहिद ने बताया कि, “मेरे बेटे के चेहरे और पीठ पर चोट के निशान हैं.” उन्होंने कहा कि घर लौटने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला. वहीं बच्चे के के साथ थाने पहुंची उसकी मौसी साजिया ने बताया कि लड़के की सौतेली मां नहीं चाहती कि बच्चे उसके साथ रहें.

आरोपी सौतेली मां ने कथित तौर पर पहले लड़के की बहन को मारने का प्रयास किया था. लेकिन उसे उसकी मौसी के घर स्थानांतरित कर दिया गया और लड़का अभी भी अपने पिता के साथ रह रहा है. मौसी ने आरोप लगाया कि तबस्सुम अक्सर लड़के को प्रताड़ित करती थी, लेकिन वह चुप रहता था क्योंकि वह अपनी सौतेली मां से बहुत डरता था.

 

By admin