No Widgets found in the Sidebar

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के प्रचार का शोर आज थम जाएगा. उससे पहले प्रदेश के बांदा में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी  के मुखिया अखिलेश यादव  पर जमकर हमला बोला.

अनुराग ठाकुर ने रोड शो के दौरान कहा किअखिलेश यादव सात चरणों के बाद भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे. 10 मार्च (मतगणना) के दिन वह कहेंगे ‘ईवीएम बेवफा है.’ वह करहल से भी हारेंगे. सपा का ‘गुंडा राज’, ‘माफिया राज’ और आतंकियों से मिलीभगत को लोग स्वीकार नहीं करेंगे.”

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. यूपी के लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पार्टी के निशान साइकिल का जिक्र करते हुए आतंकवाद से जोड़ दिया.

 

By admin