No Widgets found in the Sidebar

सर्दियों का मौसम अब खत्म होने को है और मार्च के महीने से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. इसी के साथ बड़े शहरों में एसी और दूसरे कूलिंग डिवाइस  की जरूरत तेजी से बढ़ेगी.

इस बीच आपके पास मौका है कि अगर आप अभी से अपनी जरूरत के कूलिंग डिवाइस खरीदते हैं तो पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज सेल  शुरू हो गई है. यह सेल 18 फरवरी से शुरू हो गई है और 22 फरवरी तक चलेगी.

Whirlpool के 500 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर (Whirlpool 500 L Frost Free Double Door 3 Star Convertible Refrigerator) की कीमत 70,600 रुपए से कम होकर 52,990 रुपए है.

Whirlpool 1 5 Ton 5 Star Split Inverter AC की कीम 33,990 रुपए है. एसी की असली कीमत 64,400 रुपए है, यानी आप 47 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं. आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए साइन अप कर सकते हैं .

MOTOROLA 1 5 Ton 3 Star Split Dual Inverter Smart AC पर भारी छूट मिल रही है. इस पर 5% की छूट मिलेगी, यानी 1,650 रुपए कम हो जाएंगे. उसके बाद क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर इंस्टेंट 1 हजार रुपए की छूट मिलेगी,बैंक ऑफर्स मिलने पर आपको 4,650 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. यानी एसी की कीमत 28,340 रुपए होगी.

कूलिंग सेल में बजाज 22 लीटर रूम/पर्सनल एयर कूलर 18,490 रुपए से कम होकर 13,590 रुपए में उपलब्ध है. 5000 रुपए और उससे अधिक के ऑर्डर पर आपको 2000 रुपए तक के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *