No Widgets found in the Sidebar

भारत बनाम वेस्ट इंडीज  मुकाबले में भारत अपनी पहली जीत दर्ज कर चुका है. भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 मुकाबले का आज दूसरा मैच ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता  में खेला जाना है.

भारतीय टीम उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारत आज के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा. पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजर आज के मुकाबले पर रहने वाली है.

भारत ने पहले ही पिछले मुकाबले में जीत हासिल पाकिस्तान की बराबरी कर ली थी. अब अगर भारत को नंबर वन टीम बनना है .अब अगर भारतीय टीम चाहती है कि वो दुनिया की नंबर वन टीम बने तो उसके लिए भारत को तीनों मैच अपने कब्जे में करने होंगे. इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग  में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन जाएगी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार आवेश खान.

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11 : कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ हेडन वॉल्श जूनियर, रोमारियो शेफर्ड.

By admin