No Widgets found in the Sidebar

एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इसके बाद मस्क ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
एलन मस्क ने  को एक ट्वीट किया था।  मस्क ने एक मीम शेयर किया था। इसमें हिटलर की फोटो थी, उस पर लिखा था, ‘मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो’, इसके नीचे लिखा था I had a Budget, इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा हुआ और बाद में यह मुद्दा यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में भी आया। मस्क के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।
 इतने बड़े विवाद के पीछे सीमा पार करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए वैक्सीन को जरूरी बनाए जाने का सरकार का फैसला था। इसी सिलसिले में पीएम ने अपने कथित तौर पर विवादित बयान में कहा था कि ट्रक वाले दूसरे लोगों के लिए खतरा हैं।
कनाडा में प्रवेश करने वाले ट्रक डाइवर्स इसी नियम और पीएम के विवादित बयान का विरोध कर रहे थे। ट्रक चालक अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए वैक्सीन को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ हैं।

By admin