No Widgets found in the Sidebar
भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20I Series) खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
 इस वीडियो में पेसर मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार  नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में सिराज और भुवनेश्वर कुमार कभी जूते को रखकर तो कभी सीधे विकेट टू विकेट गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बुल्स आई, भुवी. शार्प सिराज. ईडन गार्डन्स में बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की चौकस नजरों में प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कैसे पसीना बहाया, इसका एक अंश.’

तब भारत ने 73 रन से जीत दर्ज की थी. भुवनेश्वर ने उस मैच में केवल 2 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. स्पिनर अक्षर पटेल ने उस मैच में 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *