No Widgets found in the Sidebar

आज के समय में हर कोई फिट रहना चाहता है लेकिन एक्सरसाइज और जिम करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय नहीं होता है। साथ ही लगातार बैठकर काम करने से आपकी सेहत पर भी असर पड़ता है। इससे आपके कमर और रीढ़ की हड्डियों में तेज दर्द हो सकता है।

ऐसे में एक स्वस्थ शरीर के लिए योग करना बेहद जरूरी है। इससे मानसिक शांति और शारीरिक ऊर्जा मिलती है। साथ ही पूरे दिन आप खुश और तरोताजा रहते हैं।

योग के नियमित अभ्यास से आपका शरीर के कई बीमारियां भी ठीक हो सकती है।साथ ही इससे रीढ़ की हड्डी और कमर के दर्द में भी काफी आराम मिलता है। आइए विस्तार से जानते है कि गोरक्षासन के फायदे और करने का तरीके के बारे में।

गोरक्षासन के फायदे

1. इस योगासन की मदद से के दर्द में आराम मिलता है।

2. इस अभ्यास से भोजन को अच्छी तरह से पचाने और पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है।

3. इससे आपकी पैर और जांघों की मांसपेशियां मजबूत होती है।

4. इससे पेट में कब्ज और गैस के कारण होने वाले दर्द में भी आराम मिलता है।

5. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में काफी आराम मिलता है।

गोरक्षासन करने का तरीका

1. इस योगासन को करने के लिए योग मैट पर बैठ जाएं

2. सबसे पहले सांस लेते हुए दोनों घुटनों को मोड़ें और तलवों को पास ले आएं।

3. अब दोनों पैरों के पंजों पर इस प्रकार बैठें कि शरीर के वजन एड़ियों के बीच आए।

4. अब वापस सांस भरते हुए दोनों हथेलियों को घुटनों पर रखें।

5. अंत में सांस रोककर ठुड्डी को छाती के पास ले आएं।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *