No Widgets found in the Sidebar

पंजाब विधानसभा चुनाव  से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.राहुल गांधी की घोषणा के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू  नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धू को सुपर सीएम का पद दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने  लुधियाना की एक रैली में घोषणा की थी कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. इस दौरान सिद्धू ने भी चन्नी का समर्थन किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के परिवार की तरफ से चन्नी को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस सांसद आरएस बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से ही रैली में जाना चाहिए क्योंकि उन्हें अभी भी सड़क पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

By admin