No Widgets found in the Sidebar

उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला  के गाए गए गीत ‘यूपी में सब बा पार्ट-1’  पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है. यू-ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ‘यूपी में सब बा’ का बखान तरह-तरह से अपनी-अपनी भाषा में लोगों ने किया .

‘यूपी में सब बा पार्ट-2’ के टीजर को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में फिर योगी सरकार बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता के बीच जबरदस्त उत्साह है.

रवि किशन ने कहा ‘यूपी में सब बा पार्ट-2’ होली टीजर को पूरे देश में खूब पसंद किया गया है. एक दिन में 3 मिलियन लोगों तक उनकी आवाज पसंद की गई है. उन्होंने कहा कि ‘यूपी में सब बा, आएगी बीजेपी ही’ पूरा गाना जल्द उपलब्ध होगा.

रवि किशन ने कहा कि पूर्व की सरकारों में विकास नहीं हुआ. लोग जनता में झूठा विकास गिनाते रहे हैं. आज भाजपा के शासनकाल में विकास के कार्य को विपक्ष भी गिना रहा है.

By admin