No Widgets found in the Sidebar

भारत और न्‍यूजीलैंड की महिला टीम के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2022  से पहले इस महीने टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, मगर सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया.

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को वनडे सीरीज की नई तारीख का ऐलान किया. भारतीय टीम अपने दौरे का आगाज 9 फरवरी को क्‍वींसटाउन में एकमात्र टी20 मैच से करेगी.

टी20 मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया, मगर 5 वनडे मैचों की सीरीज में कुछ बदलाव किया गया है. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारिक बयान जारी करके कहा कि वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैच पहले 11, 14 और 16 फरवरी को खेले जाने थे.

जबकि आखिर के दोनों मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे. पिछले महीने ही बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम भारतीय महिला टीम का ऐलान किया था.

भारतीय वर्ल्‍ड कप टीम: मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, झूलन गोस्‍वामी, पूजा वस्‍त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तान्या भाटिया, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पूनम यादव

By admin