No Widgets found in the Sidebar

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल स्पॉट के लिए भिड़ेंगे। इंग्लैंड पहले ही अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गया है।

भारत ने अगर आज इसे जीत लिया तो 5वीं बार खिताब जीतने की चाह को नए पंख लगना तय है, लेकिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहने की जरुरत है।

भारतीय टीम की बात करें तो पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम उप-विजेता रही थी और उससे पहले खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एंटिगा एंड बारबाडोस के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।भारतीय समयानुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

 

By admin