No Widgets found in the Sidebar
अमिताभ बच्चन की बहुतप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट का आखिरकार एलान हो गया है। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। COVID-19 के कारण कई बार मेकर्स को फिल्म की रिलीज की डेट पोस्टपोन करनी पड़ी।

अमिताभ ने फिल्म को नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा- इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार, हमारी टीम आ रही है… ‘झुंड’ आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी।

झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

By admin