No Widgets found in the Sidebar

आज के दिन यानी एक फरवरी को पूरा देश 46वां भारतीय तटरक्षक दिवस मना रहा है. देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा से लेकर समुद्र में राहत एवं बचाव कार्यों तक का जिम्मा देश के तटरक्षक ही संभालते हैं.

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय तटरक्षक परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमार देश में तटरक्षक बल पेशेवरों की एक उत्कृष्ट टीम है, जो हमारे तटों को दृढ़ता से सुरक्षित करते हैं और मानवीय प्रयासों में भी सबसे आगे हैं.

आज के इस खास मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड डे ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में बताने की कोशिश की गई है कि आकिर कोस्ट गार्ड क्या हैं और क्यों देश के लिए बहुत जरूरी हैं.

इंडियन कोस्ट गार्ड का इसका ध्येय वाक्य ‘वयम् रक्षाम:’ जिसका मतलब है हम रक्षा करते हैं. इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड भारत की सबसे छोटी सशस्त्र सेना है.

By admin