No Widgets found in the Sidebar

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे सभी सियासी पार्टियों के सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इस दौरान वह एक दूसरे पर हमला कर रही हैं।

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार ने गाजियाबाद में ‘हज हाउस’ बनवाया था। भाजपा सरकार ने यहां ₹94 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है। आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है। फर्क साफ है….!’

सीएम योगी का इशारा समाजवादी पार्टी की ओर था। इससे पहले भी हज हाउस को लेकर सीएम योगी सपा पर हमला बोल चुके हैं। योगी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘गत 3 दशकों से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया।

गौरतलब है की यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ खुद मैदान में उतर रहे हैं। सीएम योगी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम योगी गोरखनाथ शहर सीट से चुनावी दंगल में उतर रहे हैं और उनके प्रचार के लिए हिंदू युवा वाहिनी भी मैदान में आ गई है।

By admin