No Widgets found in the Sidebar

एमेजॉन पर सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है.यहां आपको 32 इंच से लेकर 55 इंच के सभी मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है. फ्लैट कैश डिस्काउंट के बाद HDFC Card से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.   2,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी सैमसंग के टीवी पर मिल रहा है. जानिये बेस्ट 3 Samsung Smart TV की डील.

1-Samsung 138 cm 

इस टीवी की कीमत है 1,44,900 लेकिन डील में मिल रहा है 88,990 रुपये में यानी इसकी MRP पर सीधे 54,910 रुपये का ऑफ है. इस टीवी पर 2,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. ये QLED स्मार्ट टीवी है जिसका Full Form होता है Quantum Dot LED. ये एक एडवांस टेक्नॉलोजी है जो एक proprietary panel technology होती है और ये सैमसंग और दूसरे ब्रांड के टीवी में इस्तेमाल होती है. सिंपल भाषा में कहें तो इस टेक्नॉलोजी से टीवी की पिक्चर क्वालिटी और अच्छी दिखती है. इस टीवी में वॉयस असिस्टेंस है

2-Samsung 108 cm 

इस सेल में सैमसंग का 43 इंच का स्मार्ट टीवी मिल रहा है 36,990 रुपये में जिसकी कीमत है 52,900 रुपये. यानी इस टीवी पर 16 हजार से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट है साथ ही एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर अलग से हैं. इस टीवी का रिजॉल्यूशन Crystal 4K UHD है. इसमें 3 HDMI ports हैं. Dolby Digital Plus और Q Symphony के साथ 20W का साउंड आउटपुट है.

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *