No Widgets found in the Sidebar

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद अब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स अपने आज के सबसे निचले स्तर 56,409.63 से करीब 500 अंकों की रिकवरी कर चुका है। अब यह 56995 पर है। वहीं निफ्टी दिन के निचले स्तर 16,836.80 से 85 अंक ऊपर 17021 पर पहुंच गया है।

बाजार में अभी काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है।सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला.

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *