No Widgets found in the Sidebar

टिकट का एलान होने से ठीक पहले भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के कथित ऑडियो ने राजनीति में खलबली मचा दी है। वायरल ऑडियो में विधायक अपनी ही सरकार के एक मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं, जिसने पार्टी को असहज कर दिया है।

उधर, विधायक ने ऑडियो को फर्जी बताया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इसे राजनीतिक साजिश करार दे इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस में तहरीर भी दे दी है।

दूसरी ओर रामनगर विधानसभा सीट पर टिकट की दावेदारी को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सीएम हरीश रावत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें चुनाव क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता प्रत्याशी बनने पर समर्थन देने से साफ इनकार कर रहे हैं।

ये ऑडियो विरोधियों के लिए भाजपा पर निशाना साधने का तीर बन गया है, जिसे जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। पार्टी ने फिलहाल ऑडियो पर चुप्पी साध ली है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी कहते हैं, मुझे ऑडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

By admin