No Widgets found in the Sidebar

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस नीलम कोठारी और एक्टर समीर सोनी की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों ने साल 2011 में निजी समारोह में शादी की थी।

नीलम और समीर दोनों की ही ये दूसरी शादी थी। जहां समीर एक हैंडसम और सफल बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं नीलम 80 और 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया करती थीं। फिलहाल वे एक्टिंग से दूर मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर हैं।समीर सोनी और नीलम ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सबसे छिपाए रखा।

एक दिन समीर ने रात 2 बजे नीलम को फोन किया। देर रात होने की वजह से नीलम ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैंने मैसेज किया, ‘तुम कॉल वापस करने में यकीन नहीं करती?’ जिसके बाद उन्होंने अगले दिन मुझे फोन किया। इसके बाद दोनों ने डेटिंग करनी शुरू कर दी। 24 जनवरी 2011 को नीलम कोठारी और समीर सोनी ने शादी की। शादी के दो साल बाद यानी 2 सितंबर साल 2013 को इस खूबसूरत जोड़ी ने एक बेटी अहाना को गोद लिया।

नीलम ने 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से डेब्यू किया। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन नीलम की खूबसूरती और अदाकारी की बहुत तारीफ हुई थी। नीलम ने गोविंदा के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

By admin