No Widgets found in the Sidebar
अक्षय कुमार  को प्रकृति से बहुत प्यार है और ये उनकी पोस्ट में अक्सर झलक जाता है. काम से थोड़ा वक्त निकालकर वह अक्सर खुद को थोड़ा समय इस खूबसूरत प्रकृति को देते हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बकरियों को घास खिलाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को एक खास मैसेज दिया है.
अक्षय कुमार  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को ट्रीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अक्षय अपने हाथ में हरी-हरी घास बकरियों को खिलाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘छोटी छोटी चीजों में बड़ी बड़ी खुशियां मिल रही हैं. सर्वशक्तिमान से हम और क्या मांग सकते हैं? हर एक दिन के लिए भगवान का शुक्रिया, हम प्रकृति के बीच जीवित हैं। #AttitudeOfGratitude’. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘केसरी’ का सुपरहिट गाना ‘तेरी मिट्टी’  लगाया है.

 

 

By admin