No Widgets found in the Sidebar

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर्स की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में मुलायम सिंह यादव समेत कुल 30 लोगों के नाम शामिल हैं.

राजेन्द्र चौधरी का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं है. शिवपाल यादव का नाम भी स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में नहीं है. वे प्रसपा के अध्यक्ष हैं ये भी इसकी एक वजह हो सकती है.

इनलोगों का नाम है शामिल

-मुलायम सिंह यादव ( संरक्षक , सपा)
-अखिलेश यादव ( राष्ट्रीय अध्यक्ष)
-किरनमय नन्दा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
-प्रो. रामगोपाल यादव
-जया बच्चन
-डिम्पल यादव
-नरेश उत्तम पटेल
-रामगोविंद चौधरी
-रामजी लाल सुमन
-रमेश प्रजापति
-स्वामी प्रसाद मौर्य
-हरेन्द्र मलिक
-राजपाल कश्यप
-जावेद अली
-राजीव राय
-रामआसरे विश्वकर्मा
-जगपाल दास गुर्जर
-श्याम लाल पाल
-सुधीर पंवार
-तेजेन्द्र सिंह बिक्र
-मिठाईलाल भारती
-मो. फहद
-प्रदीप तिवारी
-सिद्धार्थ सिंह
-राहुल भारती
-किरनपाल कश्यप
-सुधांकर कश्यप
-बच्ची सैंनी
-हरिशचन्द्र प्रजापति
-विनय पाल

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 14 फरवरी और 20 फरवरी को होगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *