No Widgets found in the Sidebar

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए ये वक़्त थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है। वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू है, जिसका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

एक्टर के साथ महबूब स्टूडियो आए हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया। जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचकर मनोज को एक और दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई।

आपको बता दे, मनोज साहू पिछले 15 सालों से एक्टर की गाड़ी चला रहे थे। मनोज सुबह वरुण को लेकर महबूब स्टूडियो गए थे जहां वरुण को कुछ ऐड शूट करने थे। मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। मनोज की मौत से वरुण धवन काफी दुखी हैं।

वही, घटना से दुखी डेविड धवन ने भी मनोज के परिवार की देखभाल करने का वादा किया है। मनोज साहू, वरुण धवन से पहले उनके पिता डेविड धवन के ड्राइवर हुआ करते थे। वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

वरुण की फिल्मों की बात करें तो 2022 में भेड़िया और जुग जुग जियो रिलीज होने वाली हैं। भेड़िया हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 25 नवम्बर को रिलीज होगी। ये पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी।

By admin