No Widgets found in the Sidebar

कपिल शर्मा शो  टीवी की दुनिया का एक मशहूर शो है, जहां इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां शिरकत करती हैं. ऐसे ही एक एपिसोड के दौरान शो की जज अर्चना पूरन सिंह का अपनी फीस को लेकर दर्द छलक उठा था.

यह तो सभी जानते हैं कि, पिछले काफी समय से अर्चना पूरन सिंह  शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह पर काबिज हैं, जहां वह शो को जज कर रही हैं. पूरे सीजन में उन्हें हंसते हुए जरूर देखा जाता है.

इस दौरान कपिल अजय से उनकी कामयाबी को लेकर सवाल करते हुए कहते हैं कि, ‘आपने अपना ही नारा बना लिया है- अपना साथ अपना ही विकास. इतने सारे काम आप अकेले कैसे कर लेते हैं’. इस पर अजय कहते हैं, ‘तुझे भी तो इतना समय हो गया इस शो को चलाते हुए, किसी और को आने दिया कभी. अकेले ही चिपका हुआ है न शो से. तू क्यों नहीं सबका विकास कर रहा है’.

बताते चलें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले अर्चना पूरन सिंह ने एक एपिसोड के दौरान सुपरपावर मिलने पर बात की थी और कहा था, अगर उन्हें जीवन में कभी भी ऐसा वरदान मिलता है तो वह नवजोत सिंह सिद्धू बनना चाहेंगी.

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *