No Widgets found in the Sidebar

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है.इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा की गई है.

AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली की उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.इससे पहले शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सूची का ऐलान किया. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर ऐलान किया.

इसके साथ बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से विक्रम सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है.

5 सीटों पर एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन क्लयाण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बीएसपी जरुरतमंदों की मदद करती है. उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी.

 

By admin