No Widgets found in the Sidebar

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  का टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’  खेलने का सपना टूट गया है. सर्बियाई खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट से भी झटका लगा.

 

कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज करते हुए सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें सरकार ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था. जोकोविच को अब स्वदेश वापस भेजा जाएगा.

ऑस्ट्रेलियन इमीग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक  ने  को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की थी.

जोकोविच मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. पिछले दिनों सर्बिया के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया था. दोनों देशों के बीच अब तनातनी बढ़ने की आशंका है.

पिछले दिनों कोर्ट में जोकोविच के वकील ने बताया कि जोकोविच दिसंबर 2021 में कोराना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटी ने इसे पर्याप्त नहीं माना और उनका वीजा रद्द कर दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *