No Widgets found in the Sidebar
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक सब लोगो के दिल में उतर गए थे। सलमान ने तो फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग की ही है ।
हर्षाली बेहद छोटी उमर में ही मुन्नी के किरदार से घर- घर में पॉपुलर हो गयी। ऐसे में अब कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अवॉर्ड लेती हुईं नजर आ रहीं हैं। हर्षाली लिखती हैं कि “श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) से भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड पाकर धन्य हो गई हूं।” फोटो में वह सफेद और गुलाबी रंग का लहंगा पहने नजर आ रहीं हैं।
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली ने एक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की भूमिका निभाई थी, जो भारत में खो जाती है। पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार निभाने वाले सलमान खान मुन्नी की मदद करते हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *