No Widgets found in the Sidebar

पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी हुई है।  तड़के मसूरी के लालटिब्बा में बर्फबारी हुई है। शहर में भी हल्की बर्फ पड़ी, लेकिन वह रुकी नहीं।

लालटिब्बा और बुरांशखंडा में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते नजर आए। साथ ही कई लोग बर्फ से ढंकी पहाड़ियों की खूबसूरती कैमरे में कैद करते नजर आए। स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि बुरांशखंडा में अधिकांश पर्यटक उत्तराखंड के ही थे।

बड़ी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने पर पुलिस ने बाटाघाट के पास पर्यटकों को रोक दिया और कई लोगों को लौटा दिया था। इस बात को लेकर पर्यटकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि जाम से निपटने के लिए पर्यटकों को सिर्फ थोड़ी देर के लिए रोका गया था।मसूरी के मलिंगगार चौक, जेपी बैंड, वुडस्टॉक स्कूल के निकट जाम की स्थिति बन रही है। बाटाघाट में कई बार पुलिस जवानों से पर्यटकों की नोंकझोंक भी हो रही है।

By admin