No Widgets found in the Sidebar

कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है। देश में सात माह बाद बीते 24 घंटे में 1,17,100 मरीज मिले हैं। बीते 10 दिनों में इसमें 18 गुना वृदि्ध हुई है। दिल्ली में 17,335 नए केस मिले हैंवहीं नौ मरीजों की मौत हो गई।

ओमिक्रॉन से देश में एक और मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना के इस नए स्वरूप के 377 मरीज भी मिले। देश के 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के अब 3007 केस हैं।  कोरोना के मामले में बढ़ोतरी बीते एक सप्ताह की तुलना में पांच गुना अधिक है।

एक दिन में 28 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे पहले बीते वर्ष सात जून को कोरोना के 1,00,636 नए मरीज मिले थे। इससे भी बड़ी चिंता की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर घट कर 97.57 हो गई है।  120 दिन बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,71,363 हो गया है।

नए दिशा-निर्देश 11 जनवरी से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। अब तक सिर्फ खतरे की सूची वाले देशों से आने वालों को भारत पहुंचते ही कोविड जांच करानी होती थी। 

By admin