No Widgets found in the Sidebar

उत्तराखंड के उत्तरकाशी और विकासनगर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।  बणगांव जा रही यूटिलिटी (संख्या- यूके 010 टीए 0749) हैजो हटनाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में एक युवक मगराज रावत पुत्र बच्चन रावत (32 वर्ष) निवासी बणगांव की मौत हो गई है।घायलों को बनचोरा पुलिस व स्थानीय ग्रमीणों के द्वारा 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। हादसे में यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत (38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) सभी निवासी बणगांव घायल हुए हैं।

 हादसे में एक युवक की मौत हुई और एक कार सवार घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीती रात सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी पुल से नीचे कार गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया.

By admin