No Widgets found in the Sidebar

मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की सगाई की फोटो वायरल हो रही है। खतीजा की सगाई रियासद्दीन के साथ पिछले साल को हुई थी। अब उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है।

खतीजा मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी हैं। तस्वीर में खतीजा ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए फेस पर मास्क भी लगाया हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ की तस्वीर में रियासद्दीन ब्लैक ड्रेस में दिख रहे हैं। खतीजा रहमान और रियासद्दीन की सगाई के मौके पर केवल ए आर रहमान का परिवार और खास लोग ही मौजूद थे।
फोटो में खतीजा कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ईश्वर के आशीर्वाद से मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सगाई रियासद्दीन शेख मोहम्मद से हो गई है। वह एक आंत्रप्रेन्योर और विजकिड साउंड इंजीनियर हैं। इस तस्वीर पर खतीजा के फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी और खूब प्यार बरसाया है।

By admin