No Widgets found in the Sidebar

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है।आईटी विभाग की टीम पम्पी को  कानपुर लेकर पहुंची।

टीम पम्पी को सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। टीम यहां पम्पी जैन से पूछताछ कर रही है। अभी आईटी टीम के दो अफसर फ्लैट से बाहर निकले हैं।   उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के मुंबई स्थित आवास से आयकर विभाग ने शनिवार को दो करोड़ रुपये की नकदी मिली थी।
पम्पी की कंपनी में मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्वी) देशों से बड़े पैमाने पर पूंजी (कैपिटल) आती है। इसका उद्देश्य और स्रोत क्या है, इसकी जांच की जा रही है। इससे जांच का दायरा बढ़ गया है।
मलिक परफ्यूम के संचालक के कन्नौज स्थित आवास से 3.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनके दिल्ली के घर से 10 करोड़ की नकदी के लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। कन्नौज और दिल्ली में मिले चार बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं।

By admin