No Widgets found in the Sidebar

बिग बॉस 15 का फिनाले वीक आते-आते शो में नए-नए खुलासे हो रहें हैं.तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की और ऐसा हम नहीं बल्कि घर की सदस्य देवोलिना भट्टाचार्जी  का कहना है.  एपिसोड में देवोलिना ने तेजस्वी पर ताना मारते हुए उनके बाहरी रिश्ते की पोल खोल डाली.

 राखी सावंत ने तेजस्वी और करण की नजदीकियों को लेकर घर में खूब बवाल मचाया. राखी का कहना था की तेजस्वी घर में अपनी लिमिट क्रॉस कर रहीं हैं जिससे घर में रहने वाले बाकी सदस्य अनकंफर्टेबल फील कर रहें हैं.

जब देवोलिना को इस बात का पता चलता है तो आप देवोलीना ने भी तीखे अंदाज में तेजस्वी को बोल डाला कि- ‘हमने भी ये सुना है कि तेरा बाहर ब्वॉयफ्रेंड है, पर हमने कभी तेरे और करण के रिश्ते पर नहीं कमेंट किया तो तुम भी मत करो.’

देवोलिना की इन बातों पर हैरान हुईं तेजस्वी अपने रिश्ते की सफाई देने लगीं. जब राखी ने इस बात को सुना उन्होंने तुरंत करण को ये बात बता डाली. करण ने इस बात को तेजस्वी के साथ क्लियर भी किया लेकिन तब तक इस घर में इस बात को लेकर खूब बवाल खड़ा हो चुका था.

By admin