No Widgets found in the Sidebar

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा हुआ है। स्वारघाट में दो टूरिस्ट बस पलट गईं। 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि बस चालक ने बस को सडक से खाई की तरफ लुढका दिया, अगर बस सीधी आती तो दूसरी बस के सभी पर्यटक, वहां खड़े स्थानीय लोग और पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ सकते थे |
सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वारघाट राजकुमार , डीएसपी नैना देवी , एसपी एसआर राणा बिलासपुर भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया |

जिनमें एक पंजाब नंबर और दूसरी डीएल नंबर थी। दोनों ही मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि गरा मोड़ा के पास दोनों बसें अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

 

By admin