विज्ञान के बढ़ते चलन में सबकुछ स्मार्ट हो गया है, फिर चाहे वह मोबाइल फोन, घड़ी हो या फिर चश्मा…आज के समय में सबकुछ तकनीक से भरा हुआ है। इसी क्रम में अब स्मार्ट कॉन्डम भी आ गया है जो सेक्स के दौरान वह जानकारी देगा जिसके बारे में वह सोचते तक नहीं हैं। बताया जा रहा इस स्मार्ट कॉन्डम की बुकिंग जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन के एक ऑनलाइन स्टोर पर इसकी बिक्री की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के ज़रिए शुरू की गई है। कंपनी ने इसे बाज़ार में पेश करने का दावा 2016 में ही किया था।
यह भी पढ़ें: जानिये आखिर सेक्स के दौरान लड़कियों के मुंह से क्यों निकलता है ‘oh Daddy’
कंपनी का दावा है कि स्मार्ट कंडोम का इस्तेमाल यूज़र को ये बता सकता है कि सेक्स कितनी देर, कितनी बार और यहां तक कि कितनी देर बाद किया गया? हालांकि, इसका नाम भले ही स्मार्ट कंडोम हो, लेकिन यह परिवार नियोजन में आपकी मदद नहीं करेगा।
स्मार्ट कंडोम के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक रिंग है जो कंडोम के आधार वाले हिस्से पर फ़िट हो जाता है। यानी अगर आपने इसके साथ रेगुलर कंडोम नहीं पहना है तो गर्भधारण और बीमारियों से बचाव में कोई मदद नहीं मिलेगी।