वैसे तो सेक्स सभी के लिए जरूरी होता है लेकिन पुरुषों और महिलाओं के बीच इस मांग के समय में खासा अंतर होता है। आपने देखा होगा कि शादी के कई रिश्ते सिर्फ सेक्स की वजह से टूट जाते हैं। इस सबसे बड़ा कारण है सही समय या आवश्यकता के कम सेक्स। भले ही महिलाओं में पुरुष की अपेक्षा सेक्स की भावना ज्यादा होती है लेकिन सेक्स ही वह हथकड़ी है जिसकी मदद से एक प्रेमिका पुरुष को अपने पास बांधे रखती है।
सेक्स की भावना जितना पुरुषों में , उससे ज्यादा महिलाओं में
जी हां, महिलाओं में सेक्स की भावना पुरुषों के मुकाबले अधिक होती है लेकिन दोनों की सेक्स की जरूरत अलग होती है। महिलाएं जब उदास होती है तो उन्हें सेक्स नहीं बल्कि प्यार का स्पर्श चाहिए होता है लेकिन ऐसा आदमी के साथ नहीं है, उन्हें इसी समय सेक्स चाहिए , सबसे ज्यादा चाहिए होता है।
पुरुष जब अंदर से उदास होते हैं या कठिनाई का समय चल रहा होता है तो वो अपना काम तो नहीं छोड़ते लेकिन इस टेंशन में एक औरत की प्यार भरी निगाहें उन्हें हर दर्द से छुटकारा दिला देती हैं। ऐसे में अगर उनकी प्रेमिका उन्हें अच्छा सेक्स दें तो उनके प्रति प्यार और स्नेह और भी बढ़ जाता है।
जितना ज्यादा सेक्स पुरुषों को मिलेगा, उतना ही वो अपना प्यार आप पर न्यौछावर करेंगे।