नई दिल्ली। अक्सर लोग यही सोचते हैं सेक्स करने की अपनी एक उम्र होती है। मगर जनाब ऐसा कुछ भी नहीं है। चाहे आप 20 के हो या 40 के, आप किसी भी वक्त व उम्र के किसी भी पड़ाव पर आप बेजिझक सेक्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं। ऐसे कई पुरुष हैं जिन्हें लगता है कि अब वो 40 या उससे ज्यादा के हो गए हैं तो सेक्स नहीं कर पाएंगे लेकिन ये सोच गलत है। अगर आप इन बातों का ख़ास ख्याल रखें तो आप 40 की उम्र में भी सेक्स के मजे ले सकते हैं। आईए आज हम आपको बताते हैं कि आप 40 की उम्र में सेक्स का आनंद कैसे ले सकते हैं।
सेक्स करने में नहीं होगी कोई दिक्कत
अधिकतर पुरुष व महिलाओं का मानना है कि जब वो 40 की उम्र की ओर बढ़ते हैं तो उनके अंदर वो सेक्स करने की इच्छा या हॉर्मोन होते हैं वो कम हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आप 40 की उम्र में भी उतने ही सेक्शुअली ऐक्टिव होते हैं जितने आप 20 से 30 साल की उम्र में होते हैं। इस उम्र तक आते-आते आपको ये अच्छे से पता होता है कि आपको सेक्सुअली क्या अट्रैक्ट करता है।
40 साल की उम्र में सेक्स करना इसलिए भी थोड़ा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इस उम्र तक आते-आते आप सेल्फकॉन्सिएस होना छोड़ देते हैं। जब आप 20 से 30 साल की उम्र में होते हैं तब आप अपने शरीर व लुक्स पर बहुत ध्यान देते हैं और मेकअप जरुर करते हैं लेकिन 40 साल की उम्र में आप एक दूसरे को वैसे ही स्वीकारने लगते हैं जैसे आप होते हैं।
इसलिए 40 साल के होते-होते आप दोनों जैसे हैं वैसे ही एक दूसरे को स्वीकार कर चुके होते हैं और अब एक दूसरे को इंप्रेस करने की कोशिश नहीं करते। 40 साल के होने का एक फायदा ये भी है कि तब तक आप अपने लाइफ के उस पड़ाव पर होते हो जब आप अपने करियर में भी स्टेबल होते हो। साथ ही, आपको अपने बच्चों की भी उतनी चिंता या फ़िक्र नहीं होती क्योंकि वो खुद भी तब तक टीनएज अवस्था में आ गए होते हैं।
यह भी पढ़ें : बहु ने ससुर के प्राइवेट पार्ट के साथ किया कुछ ऐसा कि चली गई उसकी जान
ऐसे में आप स्ट्रेस फ्री रहते हो और अपनी सेक्स लाइफ अच्छे से एन्जॉय कर पाते हो। इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आपकी चुनौतियां खत्म हो गई हैं। सेक्स करने से पहले आपको सेक्शुअल कम्पैटिबिलिटी भी देखनी होती है कि क्या आपका पार्टनर आपके साथ कम्पैटिबिल है या नहीं। ऐसा केस तब होता है जब आप पार्टनर के साथ पहली बार इंटिमेट हो रहे होते हो, लेकिन 40 की उम्र में ऐसा नहीं होता क्योंकि तब तक आप अपने पार्टनर की पसंद और न पसंद अच्छे से समझ चुके होते हो।