नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया के विएना में एक ऐसा स्कूल खोला गया है, जहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को सेक्स सिखाया जायेगा। स्कूल ने दावा किया है कि वो अपने स्टूडेंट्स को बेहतर प्रेमी बनाना सिखाएगा। लेकिन यहां एडमिशन लेने वालों को भारी फीस चुकानी होगी। इस स्कूल की फीस 1400 पौंड यानी 1 लाख 15 हजार है।
सेक्स स्कूल में स्टूडेंट्स को बेहतर प्रेमी बनना सिखाया जाएगा
इस सेक्स स्कूल की हेड मिस्ट्रेस यल्वा मारिया थॉम्पसन ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल से ज्यादा है, यहां एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि ‘यह दुनिया का पहला स्कूल होगा जहां स्टूडेंट्स को बेहतर प्रेमी बनना सिखाया जाएगा। यहां थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल पर ध्यान दिया जायेगा। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को हॉस्टल के एक ही रूम में रखा जायेगा, जहां वो अपने होमवर्क का अभ्यास कर सकें।
उन्होंने बताया कि ‘इस स्कूल में यौन क्रिया का उपयुक्त आसन,प्रेम स्पर्श,शारीरिक विशेषताएं इन सभी का व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इसके बाद जब स्टूडेंट्स का कोर्स कम्पलीट हो जायेगा, तो उन्हें बकायदा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।
बता दें, हेड मिस्ट्रेस अपने कला प्रदर्शनियों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार एक प्रदर्शनी में नग्न महिलाओं के विभिन्न मुद्राओं में सौ पुतलें लगाए थे। ब्रिटेन के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस सेक्स स्कूल के प्रवक्ता मेलोडी कर्श ने कहा,”हमें यक़ीन है कि ये स्कूल पूरी तरह सफ़ल होगा।”
हालांकि ऑस्ट्रिया में पहली बार बन रहे सेक्स स्कूल का अभी से विरोध शुरू हो चुका है। इस स्कूल के ‘भड़काऊ’ टीवी विज्ञापनों को पहले ही बैन किया जा चुक है। एक प्रतिष्ठित पोर्टल के अनुसार इसका विरोध कर रहे एक व्यक्ति ने कहा, सेक्स स्कूल खोलने के इस विचार को काफ़ी रोचक तरीके़ से पेश किया गया है। लेकिन ये सेक्स ही बेच रहे है।”