No Widgets found in the Sidebar

नई दिल्ली। अभी तक केवल मर्द ही सोचते थे कि लड़कियों को सेक्स के लिए कैसे उत्तेजित किया जाए लेकिन अब लड़कियों के मन में भी ये सवाल उठने लगे हैं कि लड़कों को सेक्स दौरान किस तरह से आनंद पहुंचाया जाए। अगर आप या आपकी कोई फ्रेंड भी ऐसे सवालों की आग में जल रही हो तो परेशान न हो…क्योंकि आज हम आपको लड़कों के कुछ ऐसे अंगों के बारे में बताने जा रहे जिनको छूने से वो सेक्स की जंजीरों में जकड़ जाएंगे।

सेक्स

सेक्स के दौरान जरुर अपनाएं ये तरीके

अगर आप अपने पार्टनर की चिन पर किस करती हैं तो इससे आपके पार्टनर को इससे एक अलग एहसास होता है। दरअसल, मर्दों के होठों के निचले हिस्से से लेकर थुड्डी तक प्यार करना उनके में कुछ खास एहसास जगाता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होती हैं तब आप उनकी गर्दन किस जरुर करें। याद रखें उनके गले के सामने वाले हिस्से को किस करना है क्योंकि मर्दों के गले पर किस करने से उनके पूरे शरीर में एक करंट का एहसास होता है। ऐसे में सेक्स करने का मजा दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें : जब प्यार में मिलता है धोखा तो ज़िन्दगी हो जाती है और ज्यादा मजबूत

ये जरुरी नहीं होता कि जब आप दोनों सेक्स करें तो सिर्फ मर्द ही आपके पूरे शरीर पर किस करे। आप भी जरुर किस करिए। जैसे महिलाओं के शरीर में कुछ हिस्से अति संवेदनशील होते हैं। वैसे ही पुरुषों के शरीर में भी कुछ हिस्से अति संवेदनशील होते हैं जिन्हें सेक्स के दौरान छूने से उनके शरीर में एक करंट का एहसास होता है।

ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को जमकर प्यार करें। पुरुषों के निप्पल भी अति संवेदनशील हिस्सों में शामिल हैं। इसलिए जब आप उनके निप्पल पर किस करेंगी तो वो और उत्तेजित होंगे क्योंकि निप्पल की नसें सीधे तौर पर दिमाग के साथ जुड़ी होती हैं। बताते चलें, मर्दों के निप्पल काफी सेंसेटिव होते हैं।

यह भी पढ़ें : लड़कियां चाहती हैं उनका साथी रोजाना कम से कम पांच बार करे उनकी तारीफ

आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन पुरुषों को उनके पैर पर प्यार करना या करवाना भी अच्छा लगता है। खासतौर पर अगर ये काम सेक्स के दौरान हो तो। पैरों के अलावा मर्दों को उनके घुटनों के आसपास भी प्यार करने से एक अलग एहसास होता है। साथ ही, उन्हें अपनी कमर के आसपास भी प्यार करने व करवाने में काफी मजा आता है।

By admin