नई दिल्ली। बेडौल बदन किसी भी महिला को पसंद नहीं आता इसलिए जब भी वो अपने पार्टनर के साथ सेक्स करती हैं तो हमेशा लाइट बंद करके ही करती हैं। महिलाओं को ये कतई पसंद नहीं आता कि उनके पार्टनर उनका खराब फिगर देखें। ऐसे में जब भी आपकी पार्टनर मूड में हो और लाइट बंद कर दे तो जनाब समझ जाईए कि आपकी पार्टनर आपसे अपना बेडौल शरीर छुपा रही है।
सेक्स करने के लिए महिलाएं बंद कर देती हैं लाइट
महिलाएं अपना बेडौल फिगर इसलिए अपने पार्टनर से छुपाती हैं क्योंकि ज्यादा वजन के कारण वे सेक्स का भरपूर मजा नहीं ले पाती और फिर अगर महिलाओं के ये भी लगता है कि अगर आपने खराब फिगर देख लिया तो आप कही उनको चिढ़ाने न लगें।
यह भी पढ़ें: अगर आपकी पार्टनर भी करे ये इशारे तो समझ जाओ उसे ‘वो’ चाहिए प्यारे
एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार ये बात सामने आई है कि 60 प्रतिशत महिलाएं सोचती हैं कि वो जब भी अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट हो रही हो तो लाइट बंद करके करें क्योंकि ख़राब फिगर के कारण अपने मोटापे की वजह से अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद नहीं ले पाती हैं।