अक्सर महिलाएं अपनी फीलिंग्स जाहिर करने में हिचकिचाती हैं। अगर फिजिकल रिलेशन बनाने की बात की जाएं तो इस मामले में वे और शर्मीली हो जाती हैं। महिलाएं खुलकर बोलने के बजाए इशारों के जरिए अपने पार्टनर को फीलिंग्स समझाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में एक अच्छा पार्टनर होने के नाते आपको उनके इशारे समझना चाहिए। महिलाएं इन इशारों के जरिए समझाने की कोशिश करती हैं कि वो सेक्स के मूड में हैं।
एक्साइटमेंट में तेज सांसे लेना
जब एक्साइटमेंट बढ़ता है तो सांसे जोर से चलने लगती हैं। जब शरीर में चरम सुख पाने की चाहत बढ़ती है तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है और शरीर के अंदरुनी हिस्से को अधिक ऑक्सिजन की जरूरत होती है। इससे उनकी सांस तेज चलने लगती है। जब पार्टनर खुलकर आहे न भरे लेकिन सांस और दिल की धड़कन तेज हो जाए तो समझें कि यह आपके लिए बेडरूम की ओर जाने का इशारा है।
सीने पर हाथ रखकर उंगलिया फेरना
अगर आपका पार्टनर आपको गले लगाने के बजाए बांहो मे भरने का इशारा करे, तो समझ जाइए कि उसके मन में कुछ चल रहा है। इस दौरान महिलाएं आपके सिर पर हाथ या फिर आपके सीने पर हाथ फेर कर ये इशारा करती हैं कि वो आपके साथ कंफ़र्टेबल महसूस कर रही है और खुद को रोकना नहीं चाहती।
अकेले में समय बिताने का इशारा
अगर आपकी पार्टनर अपनी दोस्तों से अलग आपके साथ आपके घर पर या बेडरूम में ज्यादा समय बिताना चाहती है तो इसका मतलब है वह आपसे अंतरंग होना चाहती है। ऐसे मौकों पर उसे निराश न करें। इस दौरान मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
जब आपकी पार्टनर करे को-आर्डिनेट
अगर आप पार्टनर को प्यार से टच करें और पार्टनर बढ़कर आपको बांहों में भर ले या फिर आप उसको किस करें और वह आगे बढ़कर आपको जबर्दस्त तरीके से किस करना शुरू कर दे। यह संकेत है कि आपको आगे बढ़ना चाहिए। लोहा गर्म है।
पार्टनर जब गले लगाए
शरीर में इस तरह की चाहत पैदा होने पर पार्टनर के प्रति आकर्षण बढ़ जाता है। अगर पार्टनर आपको अपनी आगोश में ले ले या कसकर पकड़ ले तो यह भी एक संकेत है कि वह रोमांटिक मूड में है।